✍🏻 ज़िला ब्यूरो अरमान खान
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा): श्री बंशीधर नगर अनुमंडल क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां उधार पैसे मांगने को लेकर चार व्यक्तियों ने महिला समेत तीन लोगों पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की कोशिश की। समय रहते ग्रामीणों की तत्परता से सभी के जान बच गई। नहीं तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। लेकिन आरोपी घटना के बाद फरार हो गया। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना बीते बुधवार रात्रि 10 बजे की है। नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र के चेचरिया निवासी मनोज कुमार चौरसिया ने चेचरिया दास मोहल्ला निवासी अनिल दास से अपना बकाया राशि मांगा।
लेकिन वह पैसा देने से इनकार करते हुए गाली गलौज देने लगा। जब मनोज चौरसिया गाली देने से मना किया तभी अनिल दास ने धमकी देते हुए वहां से चला गया। कुछ देर के बाद मनोज अपने दुकान चला गया तभी अनिल दास अपने चार भाइयों में श्रवण दास,अभय दास एवं सुनील दास के साथ उसके दुकान पहुंचे। वहां पहुंचकर चारों लोगों ने गाली गलौज देते हुए मनोज चौरसिया के साथ मारपीट करने लगे। घटना में मनोज चौरसिया को हल्की चोट भी आई है। मामला बढ़ता देख मनोज की पत्नी एवं बेटी घर से बाहर निकाल कर बीच बचाव करने लगी। तभी गुस्से में आकर हमलावरों ने दुकान में रखे पेट्रोल की बोतल निकालकर महिला समेत तीन लोगों पर पेट्रोल छिड़क दिया तथा आग लगाने की कोशिश की। इस बीच महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह आरोपी को धकेलते हुए महिला को बचा लिया। जब आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई तो आरोपी मौके से फरार हो गए।
वही ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना नगर उंटारी थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस दल मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था। पुलिस ने घटनास्थल से पेट्रोल की खाली बोतल जब्त कर ली है। वहीं घटना के बाद पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के मांग की है।
इधर नगर ऊंटारी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। प्रथम दृष्टया पैसे के लेन-देन को लेकर मनोज के साथ विवाद की बात सामने आई है। थाना पुलिस ने कहा है कि पूरे मामले की जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। तथा आरोपी की गिरफ्तारी के छापेमारी जारी है। उन्होंने कहा कि इस तरह का अमानवीय व्यवहार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।