बंशीधर नगर (गढ़वा):- भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एनवी रमना शनिवार को अनुमंडलीय न्यायालय का 10:45 बजे ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। इसमें झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रविरंजन, जोनल जज रत्नाकर भेंगरा सहित अन्य न्यायाधीश उपस्थित रहेंगे। नगर उंटारी सब डिविजनल कोर्ट के उद्घाटन समारोह की तैयारी का जायजा शुक्रवार को कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गढ़वा जिले के पीडीजे राजेश शरण सिंह, डीसी रमेश घोलप, डीडीसी राजेश कुमार राय, एसपी अंजनी कुमार झा ने लिया। सभी तैयारियों का गहनता पूर्वक निरीक्षण किया। इस क्रम में हाईकोर्ट की ओर से कार्यक्रम की तैयारी का जायजा ऑनलाइन लिया जा रहा था। साथ ही शिलापट्ट, न्यायालय कक्ष, कार्यक्रम स्थल आदि ऑनलाइन गहनता पूर्वक देखते हुए कई निर्देश दिया गया। पूरे कार्यक्रम का डेमो किया गया। मौके पर रामवि श्री बंशीधर नगर, सरस्वती विद्या मंदिर, होली क्रॉस उच्च विद्यालय नयाखांड़ के बच्चों के द्वारा पूर्वाभ्यास किया गया। मौके पर रजिस्टार रवि चौधरी, एसडीओ आलोक कुमार, एसडीपीओ प्रमोद कुमार केशरी, डीएलएसए के सेक्रेटरी कुमार विपुल, नाजिर दीपक कुमार, पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार, बीडीओ श्रवण राम, थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार सहित कई पदाधिकारी, कर्मी व अधिवक्ता गण उपस्थित थे।
806 total views, 3 views today