अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा कि रिपोर्ट-रमना प्रखंड के बहीयार खूर्द गांव मे गुलज़ारी राम के घर मे कालाबजारी के उद्देश्य से रखे तीन बोरी सरकारी राशन रविवार को रमना पुलिस के द्वारा जब्त किया गया है। सूचना के मुताबिक युक्त राशन बहीयार खूर्द पंचायत के ही किसी एक जनवितरण प्रणाली के दुकानदार से खरीद कर रखा गया। दो पहिया गाड़ी से राशन बाहर भेजा जा रहा था ।गाड़ी से सरकारी राशन भेजे जाने की सूचना स्थानिय लोगों के द्वारा रमना बीडीओ, श्री बंशीधर नगर के एसडीओ और जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दिया गया।राशन कालाबजारी की सूचना प्रशासनिक महका को मिलने के बाद रमना थाना पुलिस के एसआई महिपाल पूर्ति व जवानो के साथा पहुंचे प्रधान सहायक रामानुज शुक्ल, सहायक राहुल प्रकाश ने मौके से तीन बोरी चावल जब्त करते हुए थाना ले आए।इधर चर्चा है कि रकारी राशन की कालाबजारी की सूचना फैलते ही इसमे संलिप्त लोग करीब 50 बोरी चावल और गेहू को ठिकाने लगाने मे सफल रहे।राशन जब्ती के बीडीओ सह एमओ ललित प्रसाद सिंह ने बताया कि मामले की जांच के बाद नियमाकुल कार्रवाई की जाएगी
492 total views, 1 views today