पलामू सदर अनुमंडल ब्यूरो चीफ धर्मेन्द्र विश्वकर्मा की रिपोर्ट।
झारखंड: पलामू जिले के पांडू प्रखंड अंतर्गत महुगावां पंचायत में पांडू प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल उरांव ने आवास योजना का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान वैसे लाभुक जो आवास योजना का पैसा निकासी कर लापरवाही बरतने में सक्रिय हैं वैसे चार लाभुक को पांडू थाना ASI मनोज सिंह ने प्रखंड विकास पदाधिकारी के आदेशानुसार गिरफ्तार कर थाना लाया। गिरफ्तार लाभुक बैजनाथ पासवान महेश साव रामचंद्र महतो एवं देवेंद्र पांडे हैं। बताते चले की ऐसे लाभुक को पूर्व में ही नोटिस के माध्यम से अविलंब कार्य को पूर्ण करने का आदेश दिया गया था।परंतु लाभुक के द्वारा सरकारी आदेश का पालन नहीं किया गया जिसके कारण लाभुक को गिरफ्त में लिया गया।साथ हीं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रखंड के वैसे लाभुक जो आवास योजना में लापरवाही बरतने में कामयाब पाए जाएंगे तो उन्हें भी गिरफ्तार कर उचित कानूनी कारवाई किया जाएगा।फिलहाल इसी तरह लगातार प्रखंड क्षेत्र में निरीक्षण जारी रहेगा।मौके पर उपस्थित आवास कोर्डिनेटर संतन कुमार गुप्ता , स्वंसेवक रामराज शर्मा विनोद राम विजय मेहता उपस्थित थे।
