जांच में अयोग्य पाये जाने के बाद लाभुकों पर की गयी कार्रवाई…….
जिला ब्यूरो अरमान खान // गढ़वा:- जिले के वैसे अयोग्य लोग जिन्होंने नया मकान, जमीन का महंगा प्लॉट या कार आदि लिया है, वैसे लोगों का राशन कार्ड निरस्त किया जा रहा है. बताया गया कि जिलेभर के 48241 लोगों का नाम पीएचएच (लाल कार्ड) राशन कार्ड से डिलिट कर दिया गया है. इसके साथ ही जिले के 17664 राशन कार्ड भी निरस्त कर दिया गया है. इसमें संपन्न पाये गये 5679 लोग एवं 1344 राशन कार्ड शामिल है. साथ ही छह महीने से जनवितरण प्रणाली के यहां से अनाज का उठाव नहीं करनेवाले 11756 राशनकार्ड एवं 31692 कार्डधारी लाभुक शामिल है. इसके अलावा 6799 लाभुक या 2645 राशन कार्ड जिनके बारे में जांच के दौरान कहीं कोई अता-पता नहीं मिला. 1829 लोग व 582 राशन कार्ड जिसे सरेंडर कर दिया गया उनका भी नाम व राशनकार्डडिलिट कर दिया गया है. इन कैटेगरी के अलावे डुपलीकेट आधार वाले 85 राशन कार्ड एवं 187 लोग, मृत होने के बाद भी जिनके नाम से राशन का उठाव किया जा रहा था, वैसे 1011 राशन कार्ड एवं 1360 लाभुक एवं डुपलीकेट राशन कार्डवाले 241 एवं इनसे जुड़े 695 लाभुकों का नाम भी डिलिट कर दिया गया है. गढ़वा जिले में इतनी संख्या में लोगों का राशन कार्ड निरस्त करने एवं कार्ड से नाम हटा देने के बाद से लोगों में हड़कंप मच गया है. प्रतीक्षा सूची में नये लोगों को किया जायेगा शामिल……….
राशन कार्ड निरस्त करने के बाद अब रिक्त हुए जगह में नयी सूची में शामिल योग्य लोगों का राशन कार्ड बनाने का अभियान शुरू किया गया है. इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी देवानंद राम ने बताया कि पूर्व में इस संबंध में सर्वेक्षण कराया गया था. इसके अलावा राजधानी दिल्ली से भी इस पर निगरानी रखी जा रही है. वहीं से प्राप्त सूची के हिसाब से काटने की की कार्रवाई की गयी है. उन्होंने बताया कि एक अप्रैल 2025 से लेकर 11 नवंबर 2025 तक के बीच यह कार्रवाई हुई है.