
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट
रमना । झारखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह के अवसर पर प्रखंड कार्यालय सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। समारोह में मनरेगा मजदूरों, लाभुकों और बागवानी सखियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रखंड प्रमुख करुणा सोनी ने झारखंड के 25 वर्षों की विकास यात्रा और राज्य निर्माण के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार और विधायक प्रतिनिधि रोहित वर्मा ने भी समारोह को संबोधित करते हुए राज्य के विकास में ग्रामीण भागीदारी की सराहना की।
प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल पदाधिकारी विकास पांडेय ने झारखंड राज्य के 25 वर्षों की उपलब्धियों और आगामी योजनाओं की जानकारी दी। मौके पर प्रखंड एवं अंचल कर्मी, पंचायत प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
