Read Time:1 Minute, 18 Second

रिपोर्ट: चंदेश कुमार पटेल न्यूज कोर्डिनेटर हेड
खरौंधी (गढ़वा): खरौंधी प्रखंड में हिफाजत अंसारी को विधायक प्रतिनिधि बनाए जाने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने भवनाथपुर विधानसभा के विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा के प्रति आभार जताया।
कार्यकर्ताओं ने कहा की हिफाजत अंसारी को विधायक प्रतिनिधि बनाए जाने से संगठन को नई मजबूती मिलेगी और क्षेत्र की जनता की समस्याओं को प्रभावी ढंग से उठाया जा सकेगा। उन्होंने भरोसा जताया की विधायक अनंत प्रताप देव के मार्गदर्शन में संगठन और अधिक सशक्त होगा।
इस मौके पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर पार्टी को मजबूत करने तथा जनहित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया।