झारखंड:पलामू जिले के पांडू प्रखंड +2 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के छात्राओं ने सीजन -08वाँ पलामू जिला चैंपियन कराटे प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें सोनम कुमारी, खुशबू कुमारी को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया और तनु कुमारी प्रियल कुमारी (अदिति) सोनम कुमारी को सिल्वर मेडल एवं रम्भा कुमारी, गुड्डी कुमारी ,मुस्कान कुमारी को मेडल देकर सम्मानित किया गया और प्रमाण पत्र दिया गया। बताते चले की सभी छात्राओं को जिले से सम्मानित किए जाने के बाद हौसला अफजाई के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी +2कस्तुरवबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पहुंचकर सम्मानित किए छात्राओं से मुलाकात किया और शुभकामना दिया। और कहा कि छात्राए पढ़ाई के साथ साथ खेल प्रतियोगिता कुस्ती , कराटेबाजी की तैयारी कर रही जो आगे चलकर जिला स्तर से उभरकर राज्य स्तरीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भाग ले सकती हैं और अपने राज्य सहित देश का नाम रौशन कर सकती है। मौके पर उपस्थित वार्डेन साधना कुमारी,शिक्षिका दीपिका कुमारी,प्रेमशिला,अंजना कुमारी,पुष्पलता कुमारी,प्रिय कुमारी,चंदा कुमारी,सहित अजीत कुमार उपस्थित रहे।
270 total views, 1 views today