
रिपोर्ट: चंदेश कुमार पटेल ( न्यूज कोर्डिनेटर हेड)
खरौंधी। क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। सुबह और शाम चल रही शीतलहर से सबसे अधिक परेशानी गरीब, असहाय, बुजुर्ग और राहगीरों को हो रही है। तापमान में लगातार गिरावट के कारण लोग ठंड से बचाव के लिए मजबूर नजर आ रहे हैं।
इसको लेकर स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की है। मांग करने वालों में पूर्व उपप्रमुख गोरखनाथ चौधरी, चंद्रशेखर पटेल,प्रहलाद चौधरी, अनिल पटेल, अंतू चौधरी, आशीष ठाकुर, रविन्द्र चौधरी और जय कुमार चौधरी शामिल हैं।
मांगकर्ताओं ने कहा की चौक-चौराहों, बस स्टैंड, बाजार और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अब तक अलाव की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से अविलंब अलाव जलवाने के साथ-साथ जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण की भी मांग की है।