Read Time:1 Minute, 10 Second
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा कि रिपोर्ट-ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशनके बैनर तले रमना प्रखंड के जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों ने 9 सूत्री मांग पत्र के समर्थन 2 अगस्त को संसद भवन घेराव के लिए रविवार के अहले सुबह वाराणसी के लिए रवाना हुए।वाराणसी से ट्रेन पकड़ कर दिल्ली जाएंगे।रमना डीलर संघ के अध्यक्ष कमलेश पांडेय ने बताया कि 9 सूत्री मांग जिसमे के पच्चास हजार रुपये बेतन देने,पर क्वीटल एक किलो राशन की कटौती करने,राशन के साथ सभी प्रकार के खादान्य और एलपीजी की आपूर्ति कराने सहित कई मांग शामिल हैं।दिल्ली रवाना होनो वालो मे श्रीधर सिंह,गुंजेश सिंह,विनोद सिंह,रामस्वरुप राम, मनी जी सहित कई लोग शामिल है।
392 total views, 1 views today