मंझिआंव।गढ़वा
नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 6 ग्राम लहरपुरवा में सड़क के किनारे निर्माण नाली की ऊपर पटिया नहीं होने से वार्ड नंबर 6 के आम अवाम जनता छोटे-छोटे बच्चे एवं राहगीरों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता था। यहां तक कि छोटे-छोटे बच्चे एवम गाय बैल को नली क्रॉस करते वक्त गिर जाते थे। जिसकी जानकारी नगर पंचायत क्षेत्र के युवा समाजसेवी, ओबीसी गढ़वा जिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सह नगर पंचायत के भावी अध्यक्ष प्रत्याशी मारुत नंदन सोनी को हुई।जिसे इस समस्या को त्वरित संज्ञान में लेते हुए हो रही समस्याओं से निजात दिलाने का आश्वासन दिया। वही युवा समाजसेवी सोनी ने अपने निजी खर्च से नाली की पट्टी को बनवाया। तत्पश्चात नाली के ऊपर पटिया चढ़ाकर लोगो को आवागमन में
सुरक्षित किया।
वहीं युवा समाजसेवी मारुत नंदन सोनी के नेक कार्य से स्थानीय लोगों में खुशी ब्याप्त है। वही युवा समाजसेवी सोनी ने कहा की
समाज कल्याण, गरीब गुरबा विधवा, बृद्ध विकलांग जैसे असहाय लोगों को कल्याण करने के लिए ही मेरा इस धरातल पर जन्म हुआ है। मेरा जब तक सांस रहेगा तब तक मैं लोगों को कल्याण के लिए सेवा करने में प्रतिबद्ध हूँ।
462 total views, 2 views today