खरौंधी से चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट
खरौंधी(गढ़वा)। खरौंधी निवासी चिनिया प्रखंड के मध्य विद्यालय बिलैतीखैर में पदस्थापित शिक्षक रामगहन राम (54) वर्ष के आकस्मिक निधन रविवार शाम 7:30 बजे घर पर हो गया। जिससे पीड़ित परिवार का रो रोकर बुरा हाल हो गया है । वहीं रामगहन राम की मौत की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी है। रामगहन राम मध्य विद्यालय बिलैती खैर चिनिया प्रखंड में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। बताया जाता है कि शनिवार मध्य रात्रि अचानक सांस लेने में उन्हें समस्या होने लगी। जिसे देख परिवार जनों ने रविवार को उसे इलाज के लिए गढ़वा के निजी अस्पताल में ले जा कर ईलाज कराया। रविवार को शाम को इलाज कराकर घर वापस आए ,पुनः उन्हें दर्द का एहसास हुआ घर वाले ईलाज के लिए बाहर ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे की उन्होंने दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि वे परिवार का अकेला कमाऊ सदस्य थे।रामगहन राम कोमल स्वभाव के व्यक्ति थे।उनके निधन से शिक्षक समाज को अपूर्णीय क्षति हुई है। उन्होंने अपने पीछे बच्चे व पत्नी को छोड़ गए हैं।उनके निधन पर कई लोगों ने घर पहुंच कर परिवार वालो को ढाढ़स बंधाया।मौके पर जिलापरिषद सदस्य धर्मराज पासवान,झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अभिजीत किशोर,बिससूत्री अध्यक्ष राजेश रजक उपप्रमुख देवदत्त प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि उपेंद्र दास,शिक्षक मोतीचंद बैठा,दयाशंकर रजक,उमाशंकर रजक,शिवकुमार राम,संध्याकर विश्वकर्मा, हिफाजत अंसारी,उपेंद्र राम,सहित कई लोग उपस्थित थे।
351 total views, 1 views today