बंशीधर नगर (गढ़वा):- सावन की अंतिम सोमवारी को अनुमंडल मुख्यालय स्थित राजा पहाड़ी शिव मंदिर, श्री बंशीधर मंदिर सहित सभी शिवालयों व शिव स्थलों पर दर्शन पूजन व जलाभिषेक के लिए अहले सुबह से देर शाम तक शिव भक्तों की भीड़ लगी रही। ओम नमः शिवाय, हर-हर महादेव, बोल बम आदि के जयघोष से पूरे दिन शिवालय गूंजते रहा। अहले सुबह से ही शिव भक्त दर्शन-पूजन व जलाभिषेक के लिए शिव मंदिरों में पहुंचने लगे थे। दर्शन-पूजन व जलाभिषेक का सिलसिला देर शाम तक चलते रहा। राजा पहाड़ी शिव मंदिर सहित सभी शिव मंदिरों व शिव स्थलों पर मंदिर कमेटी के पदाधिकारी व सदस्यों के द्वारा शिव भक्तों को दर्शन-पूजन में कोई परेशानी ना हो इसके लिए पूरे दिन व्यवस्था में लगे। राजा पहाड़ी शिव मंदिर, श्री पंचमुखी शिव मंदिर चेचरिया, श्री बंशीधर मंदिर, हनुमान मंदिर, काली मंदिर, शिव मंदिर हेन्हो, प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित शिव मंदिर, वन कार्यालय परिसर स्थित शिव मंदिर, पाल्हे कला के ओंकारेश्वर महादेव मंदिर, बागीचा शिव मंदिर, आशुतोष महादेव मंदिर, जतपुरा के नर्वदेश्वर महादेव मंदिर, शिव मंदिर उसका कला, शिव मंदिर चितविश्राम, शिव मंदिर पुरैनी, नीलकंठ महादेव मंदिर नरखोरिया, शिव मंदिर मंगरदह, शिव मंदिर बारोडीह, शिव मंदिर सुलसुलिया, शिव मंदिर विलासपुर, शिव मंदिर मर्चवार, शिव मंदिर जासा, शिव मंदिर भोजपुर, शिव मंदिर गरबांध सहित सभी शिवालय व शिव स्थल पूरे दिन भक्तों की भीड़ से भरा रहा। शिव भक्त दर्शन-पूजन व जलाभिषेक कर भगवान भोलेनाथ से घर परिवार, क्षेत्र व पूरे देश में अमन-चैन व शांति की मन्नत मांगे। लोगों का मानना है कि आस्था का केंद्र राजा पहाड़ी शिव मंदिर में जो भी भक्त सच्चे मन से मन्नत मांगता है, उसकी मनोकामना भगवान भोलेनाथ अवश्य पूरा करते हैं। व्यवस्था देखरेख में पुलिस बल के साथ-साथ मंदिर निर्माण कमेटी के सचिव नंदलाल प्रसाद, अशोक जायसवाल, रामचंद्र विश्वकर्मा, हरिहर विश्वकर्मा, कामेश्वर प्रताप देव, अश्विनी कुमार सहित मंदिर कमेटी के सभी सदस्य व पदाधिकारी गण लगे हुए थे।
201 total views, 1 views today