बंशीधर नगर (गढ़वा):- स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक मनाने को लेकर सोमवार को अनुमंडल कार्यालय के सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी आलोक कुमार की अगुवाई में कार्यालय प्रधानों, गणमान्य लोगों व जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई। इसमें स्वतंत्रता दिवस समारोह को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। साथ ही इस अवसर पर प्रतियोगिता के तहत होने वाले समस्त कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अनुमंडलीय मैदान में 11 बजे अनुमंडल पदाधिकारी आलोक कुमार झंडोत्तोलन करेंगे। झंडोत्तोलन के पश्चात जनसमूह को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर सभी विद्यालय प्रधानों को सुबह 7 बजे विद्यालय के पोषक क्षेत्रों में प्रभातफेरी निकालने का निर्देश दिया गया। राष्ट्रगान, वंदे मातरम, देश भक्ति गीत एवं मैदानी कार्यक्रम प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 10 अगस्त को जमा दो उच्च विद्यालय के सभागार में करने का निर्णय लिया गया। इसमें चयनित प्रतिभागियों के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। भाषण प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 12 अगस्त तथा प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन 13 अगस्त को जमा दो उच्च विद्यालय के सभागार में आयोजित किया जाएगा। भाषण व प्रश्न मंच प्रतियोगिता चार ग्रुप में आयोजित किया जाएगा। भाषण प्रतियोगिता के लिए विषय निर्धारित कर दिया गया है। सभी प्रतियोगिता सहित मुख्य समारोह में होने वाले समस्त कार्यक्रमों के लिए निर्णायक मंडल का चयन कर लिया गया है। स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में विधि व्यवस्था संधारण के लिए अंचल निरीक्षक दुखन राम व प्रखंड समन्वयक पंचायती राज कौशल कुमार को बतौर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है। मौके पर एसडीओ आलोक कुमार, एसडीपीओ प्रमोद कुमार केशरी, कार्यपालक दंडाधिकारी अजय कुमार तिर्की, बीडीओ श्रवण राम, सीओ अरुण कुमार मुंडा, थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार, भाजपा नेता शारदा महेश प्रताप देव, गोकुल जायसवाल, गदाधर पांडेय, शिवशंकर प्रसाद, कमलेश्वर पांडेय, रामानंद पांडेय, विक्रांत सिंह, अनिल कुमार विश्वकर्मा, विजया लक्ष्मी देवी, लता देवी, ओमप्रकाश गुप्ता, विभूति भूषण चौबे, मुकेश चौबे, लवली आनंद, डॉ सुचित्रा कुमारी, तहमीना परवीन, राजू प्रसाद राज, महमूद आलम, गोपाल प्रसाद जायसवाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।
169 total views, 1 views today