Read Time:58 Second
धुरकी। धुरकी पुलिस ने आदर्श आचार संहिता लगते ही अपनाया कड़े रुख। धुरकी पुलिस ने 5 वर्षों से अलग अलग कांडों में फरार चल रहे करीब आधे दर्जन अजमानतीय वारंटी कदवा निवासी गुलाब चंद भुइयां पिता जवाहिर भुइयां, आशीष भुइयां पिता बिफन भुइयां एवम घघरी निवासी संजय चंद्रवंशी, आलोक चंद्रवंशी दोनो पिता विश्वनाथ चंद्रवंशी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में किया हाजिर। थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार ने बताया कि धुरकी थाना क्षेत्र अंर्तगत किसी भी वारंटी / फरारी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा, वे अविलंब थाना/माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण करें।
