Read Time:1 Minute, 0 Second
विधायक प्रतिनिधि और मुखिया ने केतार में धोती साड़ी किया वितरण। केतार बाजार स्थित जन वितरण प्रणाली की दुकान पर सोमवार को विधायक प्रतिनिधि हेमंत पाठक और मुखिया प्रमोद कुमार ने राशन कार्ड धारियों के बीच सोना सोभरन योजना के तहत धोती साड़ी और लूंगी वितरण किया। इस योजना के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को सस्ते दर पर वस्त्र उपलब्ध हो रहे हैं। इसका लाभ राशन कार्ड धारकों को मिल रहा है। उन्होंने सभी राशन कार्ड धारियों के बीच सत समय धोती साड़ी और लूंगी वितरण करने की बात कही। इस मौके पर सुगेश चौधरी, रामकेश मेहता, अवध ठाकुर सहित अन्य लोग मौजूद थे।
229 total views, 1 views today