खरौंधी: प्रखंड अंतर्गत कुपा पंचायत के ग्राम चौरिया में इंद्र भगवान को प्रसन्न करने के लिए सभी ग्रामीण के सहयोग से पूजा समिति के नेतृत्व में चौरिया शिव स्थान बरतर इंद्र भगवान की पूजा विधि-विधान पूर्वक की जा रही है। आगे आपको बताते चलें कि वर्षा नहीं होने से इस क्षेत्र में भूखमरी की समस्या आ गई । सभी पंडा नदी संसाधन व्यवस्था जैसे चापाकल आदि में पानी की सतह नीचे जा रही है। किसान तो किसान ही पशुओं के लिए भी समस्या उत्पन्न हो गई है। बर्षा नहीं होने से धान कि रोपनी भी नहीं होने पा रहा है जो कि किसान अपनी खेती पर ही निर्भर हैं। इसलिए भगवान इंद्र को प्रसन्न करने के लिए विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना की जा रही है। इस कार्य में काफी सहयोग कर रहे हैं कुपा पंचायत मुखिया प्रमोद राम, उप मुखिया सूर्यदेव चौधरी, जगरनाथ चौधरी, मनोज चौधरी, रविंद्र चौधरी, आदि लोग।