*खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट*
खरौंधी : प्रखंड के कुपा पंचायत के ग्राम चौरिया तथा बैतरा में किया गया सोना सोबरन धोति साडी वितरण योजना के तहत धोति साडी का वितरण जिसमें जनवितरण प्रणाली के दुकान विकास भारती स्वयं सहायता समूह चौरिया के अध्यक्ष मुनि देवी के द्वारा तथा सरस्वती वाहिनी स्वयं सहायता समूह जनवितरण प्रणाली चौरिया के अध्यक्ष विमला देवी तथा बरती महिला सहायता समूह बैतरा के अध्यक्ष तेतरी देवी के द्वारा सोना सोबरन धोति साडी वितरण योजना के तहत धोति साडी का लाभुकों के द्वारा किया गया वितरण। वहीं कुपा पंचायत के मुखिया प्रमोद राम ने कहा कि झारखंड सरकार के द्वारा सोना सोबरन धोति साडी वितरण योजना चलाया जा रहा है और लोग इसका लाभ ले रहे हैं।यह सरकार द्वारा चलायी जाने वाली योजना बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है।
*उपस्थित लोग*
मौके पर कुपा पंचायत के मुखिया प्रमोद राम, उपमुखिया सूर्यदेव चौधरी, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि बसंत यादव, ललू राम , चम्पादेवी ,अजय चौधरी, शरदा देवी, चौधरी राजकुमार निराला,केतवाडु सिंह, मानदीप साह,दुधेश्वर यादव,सुदीप राम आदि लोग उपस्थित थे।