रिम्स पहुंचे मंत्री मिथिलेश, क्षेत्र के मरीजों का लिया हाल-चाल, किया सहयोग
गढ़वा : गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर रविवार को रिम्स पहुंचे। इस दौरान मंत्री ने गढ़वा जिले के भर्ती मरीजों से मुलाकात किया। मंत्री ने मरीजों व उनके परिजनों से मिलकर हालचाल लिया। साथ ही उन्हें आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया। इस दौरान मंत्री ने संबंधित विभाग के चिकत्सा प्रमुख को मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इन मरीजों के ईलाज में किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं आनी चाहिए। यदि कहीं से कोई समस्या हो तो इसकी सूचना उन्हें दें। उसे दूर किया जाएगा।
इस दौरान मंत्री ने मेराल थाना क्षेत्र के करकोमा निवासी जय प्रकाश तिवारी के पुत्र दिव्य प्रकाश तिवारी, बाहाहारा गांव निवासी संजय साव की पत्नी सोना देवी, शकुंतला देवी सहित कई अन्य लोगों को आर्थिक सहयोग प्रदान किया। मंत्री ने कहा कि मरीजों के इलाज में किसी भी तरह की समस्या नहीं आने दी जाएगी। उनके सहयोग के लिए वे हमेशा तैयार हैं। इस दौरान मंत्री ने गढ़वा जिला के साथ-साथ रांची एवं अन्य क्षेत्रों के मरीजों से मिलकर उनका भी हालचाल लिया एवं बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
293 total views, 3 views today