Read Time:1 Minute, 21 Second
पलामू बिश्रामपुर से राजीव मेहता की रिपोर्ट,
बिश्रामपुर के भंडार में नवयुवक संघ द्वारा भक्ति जागरण का किया गया भव्य आयोजन।
इस कार्य ग्राम के मुख्य अतिथि श्री ब्रह्म देव प्रसाद एवं अशोक पांडे जिला परिषद विजय रविदास प्रमुख किशोर कुमार ने फीता काटकर शुरू किया। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रेम लाल पासवान कोषाध्यक्ष राहुल साहू सचिव बिगन पासवान, समाजसेवी रामप्यारी साहू संजय पासवान अजय ठाकुर रणवीर साहू राजू मदन लक्ष्मण के प्रयासों से किया गया। इस भक्ति जागरण में भोजपुरी के मशहूर गायिका पुष्पा राणा एवं मशहूर गायक कुणाल तिवारी ने श्रोता को रात भर एक से बढ़कर एक देवी गीत एवं छठ गीतों से रात भर लोगों को झूमाया। इस जागरण में हजारों हजारों की संख्या में लोगों भीड़ उमड़ पड़ी थे। लोगों ने भक्ति जागरण का रात भर आनंद उठाएं।
569 total views, 2 views today