12 वीं राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता 2022- 23 रोलर स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड द्वारा 24 एवं 25 सितंबर 2022 को खेलगांव रांची में आयोजित हुई । इस प्रतियोगिता में एम. के. डी. ए.वी. पब्लिक स्कूल मेदिनीनगर पलामू के छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और शानदार प्रदर्शन किया। अद्वैत रंजन प्रथम कक्षा के छात्र ने 100 मीटर एवं वन लैप रेस में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मयंक कुमार सोनी द्वितीय कक्षा के छात्र ने 100 मीटर एवं 200 मीटर तथा 1 लैप में द्वितीय स्थान प्राप्त किया, तथा अनिमेष रंजन पंचम कक्षा के छात्र ने 100 मीटर एवं 200 मीटर में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
आज 22 नवंबर 2022 को विद्यालय की प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में इन सभी विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते हुए विद्यालय के प्राचार्य डॉ जी.एन.खान ने कहा कि ये सभी छात्र राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता हेतु, जो 11 दिसंबर से 22 दिसंबर 2022 तक चलेगी उस में भाग लेने हेतु बेंगलुरु जाएंगे।
डॉक्टर खान ने कहा कि जिस प्रकार पूत के पांव पालने में पहचान लिए जाते हैं,उसी प्रकार इन छात्रों ने हमें भरोसा दिलाया है कि ये छात्र विद्यालय को एक नई बुलंदी पर ले जाएंगे । विद्यालय की पहचान छात्रों के प्रदर्शन से होती है। इन छात्रों के प्रदर्शन से पूरा पलामू एवं विद्यालय परिवार गर्व की अनुभूति कर रहा है। उन्होंने इन बच्चों को बधाई एवं शुभकामना दी।
156 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…