खरौंधी से चंद्रेश कुमार पटेल की रिपोर्ट
खरौंधी(गढ़वा):- शुक्रवार की शाम खरौंधी बाजार परिसर में थाना प्रभारी अभय कुमार ने उपस्थित लोगो से शनिवार को लगने वाले पशु बाजार को पूर्णतः बंद रखने की अपील किया। इसके लिए थाना प्रभारी अभय कुमार ने थाना वाहन में लगे लॉडिस्पीकर से व्यापक पैमाने पर प्रचार प्रसार किया। ताकि पशु बाजार बंद होने की सूचना ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंच सके। थाना प्रभारी ने लोगो से अपील में कहा खरौंधी में शनिवार को साप्ताहिक बाजार लगेंगे। जिसमें सभी तरह की दुकान खुलेंगे। लेकिन पशु बाजार नही लगेंगे। पशु बाजार को पूर्णतः बंद कर दिया गया है। बाजार में किसी प्रकार का पशुओं का खरीद बिक्री नहीं की जायेगी। जो भी व्यक्ति पशुओं का खरीद बिक्री करते हुए पकड़े जाएंगे। उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। इस दौरान पुलिस बल उपस्थित थे।
445 total views, 1 views today