पलामू नवा बाजार से राजीव कुमार राजू की रिपोर्ट, भोजपुरी संगीत अब एक दूसरे समाज को गाली देने के माध्यम बनता जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से बिहार बचाओ नामक यूट्यूब चैनल के माध्यम से कुशवाहा समाज को भद्दी भद्दी गालियां दिया जा रहा है। गाली देने वाला युवक बिहार के समस्तीपुर के श्रवण यादव उर्फ भोला यादव है बताया जा रहा है कि इस संबंध में युवा कुशवाहा समाज के पलामू जिला अध्यक्ष श्री अजीत मेहता ने बताया कि जो भोजपुरी संगीत कभी कर्णप्रिय हुआ करती थी। उसे आज के कुछ असामाजिक गायकों ने घिनौना बना दिया है। कुशवाहा समाज इस तरह के लोगों को मुंह तोड़ जवाब देगा और जरूरत पड़ी तो कुशवाहा समाज सामाजिक न्याय पर भी विचार करेगी। वही राष्ट्रीय मौर्य सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रूपेश मेहता ने बताया कि समाज के प्रति इस तरह के गाली सुनकर मोर सेना के सदस्यों मे भारी गुस्सा है। इसे देखते हुए प्रशासन को गालिब आज युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना चाहिए। अन्यथा सामाजिक टकराव की अनहोनी हो सकती है मौके पर मोरे सेना के महासचिव रवि रंजन अभिषेक मुकेश सुभाष मेहता के साथ अन्य लोग मौजूद थे।
158 total views, 1 views today