0 0
Read Time:3 Minute, 57 Second

लगभग पांच वर्षों से नही मिल रहा है पशु अस्पताल के कर्मियों को मानदेय

पलामू जिला ब्यूरो चीफ लवकुश कुमार सिंह की रिपोर्ट


झारखंड में स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल किसी से छिपा नहीं है।वही कृषि ,पशुपालन एवम सहकारिता विभाग से संचालित  पशु अस्‍पताल भी बुन‍ियादी सुव‍िधाओं से जूझ रहे हैं। पशु अस्‍पताल एक तरह से बेमानी साब‍ित हो रहे हैं। इस ओर क‍िसी का ध्‍यान नहीं है। हुसैनाबाद अनुमंडल कार्यालय के पीछे चरवाहा बिद्यालय  परिसर स्थित प्रथमवर्गीय सह मॉडल पशु चिकित्सालय  का भी बुरा हाल है। विभागीय उदासीनता के चलते यह अस्‍पताल अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। इस अस्‍पताल में आने वाले पशु पालकों को परेशानी उठानी पड़ रही है। यहां कार्यरत कर्मचारियों को भी परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है। पशु चिकित्सा केंद्र का जर्जर भवन दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहा है। जर्जर भवन में भी शौचालय, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं होने के कारण पशु अस्पताल हाथी दांत साबित हो रहा है। अस्पताल में पेयजल की कोई सुविधा नहीं है। यहां आने वाले पशुओं को पानी मिलना तो दूर, कार्यरत कर्मचारी भी प्यास बुझाने के लिए घर से बोतल में पानी लाते हैं। सरकार द्वारा पशुपालकों के लिए एक से बढ़कर एक घोषणाएं की जाती हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करते हैं। दवा की कमी और अधूरी व्यवस्था के बीच डॉक्टर एवं कर्मचारी काम करते हैं।अस्पताल में समुचित सुविधा नहीं मिलने के कारण पशुपालक प्राइवेट पशु चिकित्सकों का सहारा ले रहे हैं। इधर जेएसआईए के केंद्र प्रभारी रंजीत कुमार सिंह बताते हैं कि विभाग द्वारा हम सभी जेएसआईए कार्यकर्ताओं को बीते पांच वर्ष से मानदेय का भुगतान नही किया जा रहा है। इसके अलावे गर्भ जांच व वत्स उत्पति का भी पैसा नही मिल रहा है। इस कारण हमलोगों की स्थिति बेहद खराब होती जा रही है। पशु अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक मोहम्मद शाहिद इकबाल ने बताया कि चरवाहा बिद्यालय परिसर में बने इस पशु अस्पताल में भवन व अन्य मूलभूत सुविधाओं की कमी को देखते हुए विभाग को जानकारी दिया गया है। वही स्थानीय लोगों ने भी कई बार अधिकारियो से गुहार लगाई, लेक‍िन  अबतक इस ओर ध्‍यान नहीं द‍िया। यद‍ि गंभीरता से पहल की गई होती तो इस अस्‍पताल की सूरत कुछ और होती। ग्रामीण कहते हैं क‍ि भवन, दवा, पानी आदि की समस्या दूर कर दी जाए तो बहुत हद तक यह अस्‍पताल उपयोगी साब‍ित होने लगेगा।

*क्या कहना है बिधायक का*

इस संबंध में स्थानीय बिधायक कमलेश कुमार सिंह से पूछे जाने पर बताया कि पशु अस्पताल के सुविधा विस्तार के लिए विभाग को अवगत कराकर, पशु पालकों को मॉडल अस्पताल की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

About Post Author

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

By

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *