*
*खरौंधी से चन्देश कुमार पटेल की रिपोर्ट*
खरौंधी :- बाजार के कोन मोड़ ट्रांसफार्मर के पास चापाकाल पिछले सात माह से खराब था। जिससे स्थानीय दुकानदार, व्यवसाई तथा बाजार में आने वाले राहगीरों को पानी के लिये इधर-उधर भटकना पड़ रहा था। फिर भी उन्हें आसानी से पानी नही मिल रहा था । स्थानीय दुकानदार विकास कुमार, जितेंद्र दास, नागेंद्र यादव, अनिल विश्वास, जोगेंद्र साव, राजन जायसवाल, महेंद्र चंद्रवंशी, जितेंद्र प्रसाद गुप्ता, लेयाकत अंसारी, मेराज अंसारी, फिरोज अंसारी, लवकश कुमार चंद्रवंशी, राजेश जयसवाल आदि ने बताया था की चापाकल लगभग 7 माह से खराब था। जिससे लोगो को पीने का पानी तथा आवश्यक कार्य हेतु पानी नही मिल पा रहा था। जब पीएचडी विभाग ने आज सुबह अपने कर्मी को खराब पड़े चापाकल को बनाने के लिए भेजे तो दुकानदारों के चेहरे पर रौनक आ गई। कर्मी ने चपाकल को बनाते समय जो सामान लगा कर्मी ने बहुत सारे पार्ट को बदला और चपाकाल दुरुस्त हो गया ।जिससे लोगो की काफी भीड़ लग गई।।दुकानदारों ने बताया की इस कार्य को करने के लिए पीएचडी विभाग को बहुत बहुत धन्यबाद ।
185 total views, 1 views today