Read Time:1 Minute, 21 Second
रिपोर्ट -चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड)

खरौंधी। गढ़वा के वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष रंजन सिन्हा एवं खरौंधी प्रखंड के राष्टीय नवीन मेल के पत्रकार अरविंद कुमार गुप्ता के माता इमला देवी के निधन पर खरौंधी में शोकसभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि दी गई। जिसमें प्रखंड के पत्रकार,शिक्षक, एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
पूर्व विधायक प्रतिनिधि उपेंद्र दास, अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष अमरेश कुमार राम ने कहा की आशुतोष युवा पत्रकार थे। उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अलग पहचान बनाई। उनकी मौत से अपूर्णीय क्षति हुई है।
मौके पर अंजनी कुमार द्विवेदी,संकेत कुमार श्रीवास्तव,पिंटू प्रजापति,असलम अंसारी,अभिमन्यु कुमार,अरविंद साह, जमाल उद्दीन,सुनील ठाकुर,माधोलाल गोल्डेन सहित कई लोगों उपस्थित थे।

103 total views, 1 views today