उपायुक्त गढ़वा रमेश घोलप एवम पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा द्वारा संयुक्त रूप से दिनांक 08 दिसंबर 2022 को हेमंत सोरेन, माननीय मुख्यमंत्री झारखंड सरकार के संभावित गढ़वा भ्रमण के मद्देनजर आवश्यक तैयारियों को लेकर समाहरणालय के सभाकक्ष में जिले के बीडीओ, सीओ, जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवम विभिन्न पुलिस पदाधिकारियों के साथ एक समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न किया गया। उक्त बैठक में उपायुक्त श्री घोलप द्वारा सरकार द्वारा जनहित में संचालित विभिन्न लोककल्याणकारी योजनायें यथा- साoबाoफुo किशोरी समृद्धि, सर्वजन पेंशन, मनरेगा, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन, पशुधन, केसीसी, सुखाड़ राहत आदि योजनाओं के अतिरिक्त म्युटेशन, नापी एवं अन्य प्रकार के सेवाओं की भी समीक्षा की एवं सभी प्राप्त मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन करने हेतु निदेशित किया गया। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी, गढ़वा को विधि व्यवस्था लागू कराने संबंधी आवश्यक दिशा-निदेश दिया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री झा द्वारा उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को कार्यक्रम के दौरान आवश्यक सुरक्षा प्रदान करने एवं यातायात का नियंत्रण करने हेतु निदेशित किया गया। बैठक के उपरांत माननीय मुख्यमंत्री के संभावित आगमन पर निर्धारित मुख्य कार्यक्रम स्थल (नगर भवन, गढ़वा का मैदान), हेलिपैड एवं परिषदन भवन गढ़वा का भी निरीक्षण किया गया एवं कार्यक्रम संबंधी चल रहे आवश्यक तैयारियों का निरीक्षण किया गया तथा विभिन्न दिशा निदेश दिए गए। उक्त मौके पर डीडीसी, एसी, एसडीओ- गढ़वा, रंका एवं नगर उंटारी के अलावे कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग आदि उपस्थित थें।
421 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…