जिला प्रशासन एवं जिला स्वास्थ्य समिति, गढ़वा की ओर से विशेष दिव्यान्गता प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु आज दिनांक 06-12-2022 को नगर उंटारी अनुमंडल के ट्रामा सेंटर, नगर उंटारी में कैम्प का आयोजन किया गया। उक्त दिव्यान्गता कैम्प में मस्कुलर डिस्ट्रोफी (मांसपेशीय दूर विकार), पार्किन्सन बीमारी (भूलने सम्बन्धी समस्या), सिकल सेल डिजीज (रक्त सम्बन्धी बीमारी), लेप्रोसी (कोढ़), एसिड अटैक विक्टिम, सेरेब्रल पाल्सी, ड्वार्फिस्म (बौनापन), मल्टिपल स्कैलेरोसिस, स्पीच एंड लंर्निंग डिसेबिलिटी (बोलने व सीखने सम्बन्धी समस्या), आटिज्म, लोकोमोटर दिव्यान्गता (हाथ पैर में अस्थि सम्बन्धी समस्या), अंधापन(दृष्टि बाधित), लो विज़न (कम दृष्टि), हिअरिंग इम्पेयर्मेंट (सुनने में परेशानी), इन्तेलेक्टुँल इम्पेयर्मेंट (बौधिक अक्षमता), मानसिक रोग, स्पेसिफिक लर्निंग डिसेबिलिटी, कोनिक न्युरोलोजिक कंडीसन, मल्टिपल डिसेबिलिटी इन्क्लुडिंग डिफ, ब्लाइंडनेस आदि के जांचोपरांत दिव्यांग लाभुकों को प्रमाणपत्र देने का कार्य किया गया। आयोजित कैम्प में कुल 270 मरीजों का जांच किया गया, जिसमे मानसिक विकार अंतर्गत 22, नेत्र विकार के 20, अस्थि विकार 58, ईएनटी के 07, सिकल सेल, थैलीसीमिया, हीमोफीलिया, बौनापन, लीप्रोसी, सेलेब्रल पाल्सी, ऑटिज़्म, पार्किंसन आदि के 04 एवं अन्य श्रेणी के 159 मरीजों का जांच किया गया। सभी आवेदनों का निष्पादन 3 दिनों के अंदर करते हुए विशिष्ट दिव्यांगता प्रमाण पत्र देने का काम किया जाएगा एवं 1 सप्ताह के अंदर पेंशन से आच्छादित किया जाएगा। इस निमित जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांगजनों को विभिन्न प्रखंडों से शिविर तक लाने हेतु विशेष वाहन की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई थी।
151 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…