रंका से आरती कुमारी की रिपोर्ट
प्रखण्ड में लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ़ चलाई जा रही अभियान के तहत *झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी* , रंका प्रखण्ड के समन्वयक मनोज कुमार तिर्की के अगुवाई में सिरोई खूर्द पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम में प्रखंड के विभीन्न क्षेत्र की महिलाओं ने भाग लिया । बताते चले कि 25 नवंबर 2022 से 23 दिसंबर 2022
लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ़ चलाई जा रही अभियान के अंतर्गत आज सिरोई खुर्द पंचायत में महिलाओं के द्वारा लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध अभियान में हिस्सा लेकर महिलाओं के खिलाफ होने वाले घटनाओं पर अपनी आवाज को बुलंद किया।इस अवसर पर समन्वयक मनोज कुमार तिर्की ने कहा कि वर्तमान परिवेश में पुरुषवादी सोच वाले समाज में महिलाओं के प्रति भेदभाव वाला नजरिया को त्याग करना होगा । एवं महिलाओं के द्वारा छुआछूत , भेदभाव एवं बाल विवाह ,दहेज हत्या , जैसे गंभीर विषयों पर जीवंत नाटक कर इसे दूर करना होगा । महिलाओं से संबंधित बातों को रखते हुए कहा कि आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है ।बस उन्हें एक अच्छा मंच और अच्छी दशा और दिशा का होना बहुत जरूरी है ।आज देखा जा रहा है कि शिक्षा, रक्षा , समाजसेवा ,राजनीतिक , सहित सभी क्षेत्रों में महिलाओं ने अपनी काबिलियत को दिखाया है। अगर इन्हें अवसर मिलता गया तो ये महिलाऐं भविष्य में और बेहतर कर सकती है । जबकि नेहरू युवा केन्द्र के पुर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक एवम वर्तमान समाजसेवी अमरेंद्र कुमार ने समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने में महिलाओं की भूमिका को महत्त्वपूर्ण बताया । कार्यक्रम में वार्ड पार्षद चम्पा देवी , आंगनवाड़ी सेविका मणिकराज देवी, जल सहिया नागवंती देवी , सहित समूह से जुड़ी काफी संख्या में महिलाऐं उपस्थित थीं । कार्यक्रम का संचालन जे एस एल पी एस से जुड़े राजनाथ चौधरी , एवम सन्तोष कुमार के द्वारा किया गया ।
137 total views, 1 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…