अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना-उप विकास आयुक्त राजेश कुमार राय ने गुरुवार को मड़वनिया पंचायत के कोरगा गांव में बन रहे पीएम आवास योजना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लाभूक शीलवंती देवी,देवंती देवी,चम्पा देवी,कुमारी इंद्रावती एंव दिलीप कुमार के प्रधानमंत्री आवास के निर्माण कार्य का जायज़ा लेते हुए पंचायत सचिव, रोजगार सेवक एवं स्वयंसेवक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।डीडीसी ने कहा कि आवास निर्माण मे रुचि लेने वाले लाभूको को समय पर राशि का भुगतान सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने राशि लेकर काम नही करने वाले लाभुको के विरुद्ध करवाई करने की बात भी कही। डीडीसी ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर अधूरे पड़े आवास को पूरा नही करने पर स्वयंसेवक के विरुध्द करवाई की जायेगी। डीडीसी ने मौके पर मौजूद मुखिया स्वीटी वर्मा की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि वे लाभुको का सहयोग कर अविलम्ब आवास निर्माण कार्य पूर्ण कराये।ससमय आवास निर्माण कार्य पूर्ण होने पर उन्हें जिला स्तर पर सम्मानित किया जायेगा। मौके पर मुखिया स्वीटी वर्मा,पंचायत सचिव प्रवीण दुबे,रोजगार सेवक आलोक तिवारी,जेई असलेश तिवारी,स्वयंसेवक सुरेंद्र यादव,हंसानंद गोस्वामी ,प्रवीण कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।
211 total views, 1 views today
बडगड से मंटू टोप्पो की रिपोर्ट बडगड । मंगलवार को बडगड प्रखंड अंतर्गत बडगड बाजार…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। रांची वाराणसी इकोनामिक कारिडोर के तहत रमना में…
*एसडीओ ने आदिवासी बहुल बगही टोला में चौपाल लगाकर सुनीं जन समस्याएं**कैंप लगाकर समस्याएं दूर…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के मध्य विद्यालय मानदोहर के प्रधानाध्यापक शिक्षक…
ज़ाहिद फैंस क्लब में नौकरी का शानदार मौका: ऑफिस और फील्ड वर्क के लिए करें…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…