जायन्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन फेडरेशन 8 का वार्षिक कांफ्रेंस निरवाना रेड होटल डाल्टनगंज में संपन्न हुआ। कॉन्फ्रेंस में फेडरेशन 8 के सभी ग्रुप के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने हिस्सा लिया फेडरेशन कांफ्रेंस में साल भर किये कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया गया एवं उसके आधार पर विभिन्न ग्रुप को अवार्ड एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जायन्ट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा को तीन अवार्ड प्राप्त हुए जिसमें जायन्ट्स सेवा सप्ताह के लिए किए गए कार्यों के लिए सर्वश्रेष्ठ सेवा सप्ताह सर्विस एवार्ड जायन्ट्स ग्रुप गढ़वा के प्रशासनिक निदेशक को पूरे फेडरेशन में सर्वश्रेष्ठ प्रशासनिक निदेशक का पुरस्कार तथा जायन्ट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा के अध्यक्ष श्री ध्रुव केसरी जी को फेडरेशन प्रेसीडेंट एप्रिसिएशन अवार्ड प्राप्त हुआ। उक्त कार्यक्रम में श्री अलखनाथ पांडे ने अध्यक्षता की। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में सेंट्रल कमेटी सदस्य सर्वश्री विनोद कपूर एवं अजय कांत पाठक, फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ हरे श्याम, विजय केसरी, विनोद कमलापुरी एवं दीपक शर्मा के साथ यूनिट 1 के डायरेक्टर एम पी दुबे यूनिट 2के डायरेक्टर मनोज केशरी रूपा गंजी, फेडरेशन पदाधिकारी सर्वश्री नंदकुमार गुप्ता, सतीश जोरिहार, मनोज केशरी हिन्दुस्तान सेनेटरी, डॉ आशीष गुप्ता होस्ट ग्रुप डालटनगंज के अध्यक्ष मंजीत प्रकाश, कमलेश गुप्ता, दीपक तिवारी, अशोक केशरी, रविन्द्र जायसवाल, अशोक विश्वकर्मा, चंद्रभूषण सिन्हा, डॉ वीरेन्द्र कुमार, चंदन चंद्रवंशी, सुनील अग्रवाल सहित सभी ग्रुप के अध्यक्ष प्रशाशनिक निदेशक सहित लगभग एक सौ की संख्या सदस्य उपस्थित थे।
163 total views, 2 views today
बडगड से मंटू टोप्पो की रिपोर्ट बडगड । मंगलवार को बडगड प्रखंड अंतर्गत बडगड बाजार…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। रांची वाराणसी इकोनामिक कारिडोर के तहत रमना में…
*एसडीओ ने आदिवासी बहुल बगही टोला में चौपाल लगाकर सुनीं जन समस्याएं**कैंप लगाकर समस्याएं दूर…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के मध्य विद्यालय मानदोहर के प्रधानाध्यापक शिक्षक…
ज़ाहिद फैंस क्लब में नौकरी का शानदार मौका: ऑफिस और फील्ड वर्क के लिए करें…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…