*विकास कार्य को लेकर डीडीसी की अध्यक्षता में खरौंधी प्रखंड कार्यालय में समीक्षा बैठक कि गई*
खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट
खरौंधी( गढ़वा): प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को विकास कार्य को लेकर डीडीसी राजेश कुमार राय की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन की गई। डीडीसी ने मनरेगा में कम मानव दिवस की उपलब्धियों पर संबंधित पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक को कड़ी फटकार लगाई डीडीसी ने सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए प्रत्येक गांव में मनरेगा योजना तत्काल चालू करने के लिए बीडीओ गणेश महतो को निर्देशित किया है,ताकि श्रमिकों का पलायन रुक सके।
प्रखंड में लंबित प्रधानमंत्री आवास को जल्द से जल्द पूरा कराने का भी निर्देश दिए। संबंधित पंचायत सचिवों को कई आवश्यक निर्देश दिए।डीडीसी ने कहां की मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत अधिक से अधिक बेरोजगार युवकों को भी जोड़ा जाए। शिक्षा विभाग से समीक्षा बैठक में सावित्री बाई फुले बालिका समृद्धि योजना में अधिक से अधिक लाभ दिलाने को लेकर निर्देशित किए एवं सुखाड़ योजना के तहत अधिक से अधिक किसानों को भी लाभान्वित करने के लिए बीडीओ को निर्देशित किया।साथ ही कई विभागों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। वही “डीडीसी ने एक अनाथ बच्ची को कॉपी पेन एवं वस्त्र देकर पढ़ने की व्यवस्था के लिए भी बोलें” रानी कुमारी के मां पिताजी नहीं हैं एवं रानी कुमारी बोली की मैं पढ़ना चाहती हूं मुझे पढ़ाया जाए मौके पर बीडीओ गणेश महतो,जिला परिषद सदस्य धर्मराज पासवान,प्रमुख आभा रानी,उपप्रमुख देवदत्त प्रसाद आर्य,बिससूत्री अध्यक्ष राजेश रजक,मुखिया मंजू देवी,स्वेता देवी,मंशा देवी,प्रमोद राम,पूर्व मुखिया शिवकुमार प्रसाद यादव,बीडीसी विकास सिंह, कृष्णा राम,बीपीओ डिंपल गुप्ता, जेई वरुण कुमार,नीतीश कुमार,वसीम अकरम, अकाउंटेंट असनंदन राम सहित कई कर्मी एवं जनप्रतिनि उपस्थित थे।
266 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…