अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट- रमना
नववर्ष 2023 के आगमन का उत्साह प्रखंड मुख्यालय व आस-पास के क्षेत्रों में चरम पर रहा। नव वर्ष की आगाज धमाकेदार करने के लिए हर कोई तत्पर रहा।रमना प्रखंड के चनाकला डैम,जिरुआ जलाश्य,चांदराज पहाड़ी,बघमारी पहाड़़ी,बाकी और सुखड़ा नदी के तट पर पहुंच कर लोगों ने जमकर वनभोज का मजा लिया। नव वर्ष को लेकर इन स्थानो पर लोगों की भीड़ रही। जहां बच्चों व महिलाओं में विशेष उत्साह देखने को मिला।
रमना प्रखंड के जंगल व पहाड़ की खूबसूरत वादियों पर नववर्ष में पिकनिक का लुप्त उठाने के लिए सुबह से ही युवाओं व बच्चों की टोलियां गाजा-बाजा के साथ पहाड़ की तलहटी की ओर साजो-समान के साथ रवाना होने लगे। वनभोज पर पुरजोर आनंद उठाने के लिए टोलियों में बच्चे खेल का सामान भी लिये थे। वहीं युवा नाचने व मस्ती के लिए लाउडीस्पीकर व बाक्स का पूरा प्रबंध किये हुए थे। लोग लजीज व नाना प्रकार के पकवान बनाकर वनभोज का लुत्फ उठाया। पिकनिक स्थल पर युवाओं की टोलियों को फिल्मी संगीत में झूमते-गाते देखा गया।इधर नव वर्ष के मौके पर पिकनिक मनाने वालों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए पिकनिक स्थलों पर पुलिस चाक चौबंद रही।थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा स्वयं मोर्चा संभाले हुए थे।
143 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…