अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं तो यह खबर आपको जरूर राहत देगी. भारतीय रेल ने अपने यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए एक नई पहल की है। यात्री लंबे समय से इसके प्रतीक्षा कर रहे थे। इंडियन रेलवे की तरफ से फैसला किया गया है कि IRCTC 14 फरवरी से सभी ट्रेनों में यात्रियों को पका हुआ खाना उपलब्ध कराएगा. बता दें कि कोरोना महामारी के कारण 23 मार्च 2020 को रेलवे की तरफ से खान-पान की सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था.
कोविड प्रतिबंधों में ढिलाई के साथ ही रेलवे की तरफ से इस सर्विस को पूरी तरह बहाल करने का निर्णय लिया गया है. IRCTC की तरफ से ट्रेनों में पका हुआ भोजन फिर से मुहैया कराने के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. अभी तक 80 % ट्रेनों में पका हुआ भोजन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही थी. वहीं, कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद 22 जनवरी तक 80% ट्रेनों में पका हुआ भोजन की सर्विस शुरू कर दी गई थी. अब बाकी बची ट्रेनों में 14 फरवरी से यह सुविधा शुरू होने जा रही है. राजधानी, शताब्दी और दुरंतो जैसी प्रीमियम ट्रेनों में पके हुए भोजन की सुविधा 21 दिसंबर से शुरू हो चुकी है. रेलवे के इस कदम के बाद यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.
नए नियम के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति रेलवे परिसर में गंदगी करता हुआ दिखा तो, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. गंदगी फैलाने वाले लोगों के लिए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने कड़ा कदम उठाया है.
1,346 total views, 2 views today
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…