पलामू सदर अनुमंडल ब्यूरो धर्मेन्द्र विश्वकर्मा की रिपोर्ट।
झारखण्ड पलामू:
बिश्रामपुर रामचंद्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ ईश्वर सागर चंद्रबंशी ने रविवार को पटना में सुपर थर्टी आनंद कुमार से मुलाकात की श्री चंद्रवंशी ने रामचंद्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय में आने के लिए निमंत्रण दिया ।उन्होंने ने आश्वासन दिया की 25 से 28 फरवरी तक पलामू आएंगे।श्री चंद्रबंशी ने कहा कि सुपर थर्टी आनंद कुमार एक भारतीय गणितज्ञ, शिक्षाविद तथा बहुत सी राष्ट्रीय तथा अन्तरराष्ट्रीय गणित की पत्रिकाओं के स्तम्भकार हैं। उन्हें प्रसिद्धि सुपर 30 कार्यक्रम के कारण मिली, जो कि उन्होंने पटना, बिहार से 2002 में प्रारम्भ किया था, जिसके अन्तर्गत आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों को आईआईटी संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाया जाता है।इनको पलामू आने से इंजीनियरिंग एवं पौलटेक्निक छात्र-छात्राओं को अलग दिशा निर्देश मिलेगी।मौके पर असलम बहादुर विकी चंद्रवंशी विजय चंद्रवंशी विनय चंद्रवंशी पप्पू चंद्रवंशी बड़े भाई विजय चंद्रवंशी सहित कई लोगो ने पलामू आने का आग्रह किया है।
1,543 total views, 1 views today