बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
बिशुनपुरा टेंपो स्टैंड में एक कमांडर गाड़ी से खून गिरते हुए ग्रामीणों ने देखा तो उन्हें शक हो गई, जब इसकी सूचना मार्केट में चारों तरफ फैलने लगी तो इसे देख कमांडर गाड़ी वाला हरकत में आ गया । वहां से कमांडर गाड़ी वाला ने टेंपो स्टैंड से ग्रामीणों को अपनी ओर आते देख ,गाड़ी को तेजी से चला कर विशुनपुरा से श्री बंशीधर नगर वाले रास्ते में भागने लगा, जिसे देख ग्रामीणों ने उसका पीछा कीया, इसी दरमियान मांस तस्कर ने मांस को गाड़ी से बाहर फेंक कर फरार हो गया। जब ग्रामीणों ने कोचेया मोड़ पहुंच कर देखा तो एक सीमेंट के बोरा एवं झोला में मांस पाया गया। तभी ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाने को दे दिया । सूचना पाकर प्रशासन घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई वहीं पर प्रशासन ने फेंके हुए मांस को उठाकर थाने ले गई।
Read Time:1 Minute, 18 Second
