संवाददाता दयानंद यादव की रिपोर्ट
कांडी प्रखंड व अंचल कार्यालय सहित अस्पताल एवं बिजली विभाग में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश महासचिव प्रभात कुमार दुबे उर्फ बडू दुबे ने सोमवार को कांडी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आंदोलन व प्रखंड सह अंचल कार्यालय में तालाबंदी की चेतावनी दी!
श्री दुबे ने मिडिया को ब्रीफ करते हुए कहा कि मनरेगा योजना में बीपीओ द्वारा खुलेआम अवैध राशि की उगाही की जा रही है !
प्रधानमंत्री आवास योजना में बिना अवैध राशि लिए पहली या दूसरी किश्त नहीं छोड़ी जा रही है!जमीन के म्यूटेशन व ऑनलाइन कराने में भी मोटी रकम वसूली जा रही है !
कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर प्रखंड व अंचल के अधिकारी सहित कर्मियों में सुधार नहीं होती है तो वे मुख्य गेट में तालाबंद कर देंगे!
कहा कि उनकी सरकार का एक मात्र उद्देश्य हर गरीब तक सरकार की प्रत्येक योजना पहुंचने की है! जबकि कांडी में अधिकारी व कर्मी जनहित के विपरीत भ्रष्टाचार का तांडव मचाए हुए हैं जिससे सरकार की बदनामी हो रही है!
बडू दुबे ने कहा कि भ्रष्ट सिविल सर्जन की वजह से कांडी प्रखंड के किसी भी स्वास्थ्य केंद्र में समुचित दवा के साथ-साथ डॉक्टर व नर्स की व्यवस्था नहीं है, जिस वजह से हलकी दुर्घटना होने पर भी घायल को रेफर कर दिया जाता है!
बिजली विभाग के अधिकारीयों पर हमला बोलते हुए श्री दुबे ने कहा कि ठंड के मौसम में कूलर-फ्रिज बंद होने के बावजूद उपभोक्ता के भारी भरकम बिजली बिल आ रहे हैं!
अवैध बिजली उपभोग के खिलाफ छापेमारी कर बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मियों द्वारा गरीब लोगों से अवैध राशि की उगाही की जाती है जिसके खिलाफ 12 जनवरी दिन गुरुवार को कांडी बिजली सब स्टेशन पर एक जोरदार धरना प्रदर्शन किया जाएगा!
प्रेस कॉफ्रेंस में कांग्रेस के कांडी प्रखंड अध्यक्ष झरी प्रसाद,हातिम खलीफा,सुधीर दुबे,एनपी सिंह,कमला सिंह,अजय ठाकुर,इरसाद हवारी,राम नाथ प्रसाद,रंजन ठाकुर,गया ठाकुर,पप्पू कुमार व आसमोहम्मद अंसारी भी उपस्थित थे।
155 total views, 2 views today