विशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
बिशुनपुरा के राज राजेंद्र प्रताप देव उच्च विद्यालय के प्रांगण में लगने वाला 14 जनवरी मंकर संक्रांति का मेला इस वर्ष से बिशुनपुरा बांकी नदी तट पर निर्माणधीन सूर्य मन्दिर के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। वहीं इसकी जानकारी देते हुए सूर्य मन्दिर विकास समिति के अध्यक्ष शिव कुमार ठाकुर,सचिव महेंद्र प्रसाद गुप्ता, कोषाध्यक्ष शिक्षक अशोक कुमार मेहता, संयोजक पृथ्वी पाल, अंकेध्यक्ष कृष्णा विश्वकर्मा, ने सामूहिक रूप से बैठक के बाद बताया की मन्दिर कमिटी द्वारा यह निर्णय लिया गया है, की अब से मंकर संक्रांति का मेला बांकी नदी तट पर सूर्य मन्दिर विकास समिति के तत्वाधान में आयोजित होगी। वही सूर्य मंदिर विकास समिति के सचिव महेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि सभी श्रद्धालु भक्तगण,माता एवं बहने मंकर संक्रांति के शुभ अवसर पर 14/1/2023 दिन शनिवार को बाकी नदी तट पर स्नान कर, भगवान भास्कर की पूजा -अर्चना कर दर्शन करें वह पुण्य के भागी बने ।वहीं इसकी सूचना प्रचार प्रसार एवं न्यूज ख़बर के माध्यम से हर जगह हमलोग बताने का काम कर रहे हैं। जहां हर वर्ष राज राजेंद्र प्रताप देव उच्च विद्यालय के मैदान में लगने वाली मकर संक्रांति मेला जिसे अब इस वर्ष से सूर्य मन्दिर विकास समिति द्वारा भगवान भास्कर के छत्रछाया में बांकी नदी किनारे आयोजन किया जाएगा। वहीं उन्होंने बताया की इसकी सूचना मंदिर विकास समिति द्वारा हर रविवार को लौडिस्पिकर द्वारा लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। वहीं मेला के आयोजन को लेकर सूर्य मन्दिर विकास समिति द्वारा नदी किनारे साफ -सफाई कराई जा रही है। वहीं मन्दिर विकास समिति के संरक्षक मोती प्रसाद गुप्ता, रोहित प्रसाद गुप्ता, गोपाल पाल, लखनदेव शर्मा, युगेश्वर राम, श्यामसुंदर राम, भोला शर्मा, गणेश पाल, बंसी पासवान, दशरथ चंद्रवंशी, सुमंत मेहता, असर्फी मेहता आदि लोगों ने इसकी निर्णय ली।
158 total views, 3 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। रांची वाराणसी इकोनामिक कारिडोर के तहत रमना में…
*एसडीओ ने आदिवासी बहुल बगही टोला में चौपाल लगाकर सुनीं जन समस्याएं**कैंप लगाकर समस्याएं दूर…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के मध्य विद्यालय मानदोहर के प्रधानाध्यापक शिक्षक…
ज़ाहिद फैंस क्लब में नौकरी का शानदार मौका: ऑफिस और फील्ड वर्क के लिए करें…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…