अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट-रमना प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में शनिवार को मकर संक्रांति को लेकर कुछ जगहों पर मेला लगा। हालांकि मकर संक्रांति का त्योहार रविवार को मनाया जाएगा। जबकि कुछ लोगों ने सुबह मे स्नान कर दान करते हुए मंदिरों मे पूजा अर्चना की। इसके बाद चूड़ा, दही तिलकुट पर लाई का सेवन किया। मकर संक्रांति पर्व को लेकर सिलीदाग के चांदराज पहाड़ी, गम्हरिया के जिरुआ जलाशय और टंडवा के बांकी नदी तट पर मेला का आयोजन किया गया। मेला में लोगों की भीड़ शाम तक बनी रही। मेला में लोगों के मनोरंजन के लिए चांदराज पहाड़ी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। चांदराज पहाड़ पर लोगों की भीड़ उमड़ी पड़ी। सुबह से ही लोग यहां आने लगे थे। इधर मेला और भीड़ को देखते हुए पुलिस लगातार गश्त करने नजर आई। थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा लगातार सभी मेला स्थल पर नजर बनाए हुए थे।
– भक्ति गीत पर झूमे दर्शक:
चांदराज पहाड़ी पर आयोजित मकर संक्रांति मेला में भक्ति जागरण का दर्शकों खूब लुत्फ उठाया। स्थानीय कलाकार बचनू व्यास, बनारसी ठाकुर, अजय सिंह कुशवाहा सहित कई कलाकारों ने मेला में पहुंचे लोगों का मनोरंजन भक्ति व भोजपुरी गीतों से किया। इसके पूर्व मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष पारसनाथ,गोपाल साह और मंतोष चंद्रवंशी के नेतृत्व मे प्रखंड प्रमुख करुणा सोनी ने संतोषी माता, चांदराज बाबा और भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर व कार्यक्रम का फीता काट कर उद्घाटन किया। मेला आयोजन मे श्याम किशोर गुप्ता,मुन्ना प्रसाद,धनंजय प्रसाद गुप्ता,अजीत कुमार सोनी,मंतोष पासवान,उमेश मिस्त्री सहित कई लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
120 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…