डंडा से चंदन कुमार की रिपोर्ट ।
डंडा जिला परिषद सदस्य श्री अजय कुमार चौधरी एवं छपरदागा पंचायत के मुखिया श्रीमती समुद्री देवी की उपस्थिति में उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोतिहारा के पहला एवं दूसरा क्लास के छात्र छात्राओं के बीच में पोशाक वितरण किया गया। इस मौके पर उपस्थित इस मौके पर विद्यालय के बाल सांसदों के साथ जिला परिषद सदस्य सीधा संवाद किया और आगे बढ़ने के का हौसला दिए और अपने कठीन परिश्रम से आगे बढ़ें एवं एवं विद्यालय के साथ-साथ क्षेत्र के नाम रौशन करें। इस अवसर पर अजय मेटल जी ने सभी शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावक गणों से अपील किए हैं कि बच्चे के उज्जवल भविष्य और शिक्षा व्यवस्था में सुदृढ़ीकरण के लिए शिक्षको एवं अभिभावकगणों का संयुक्त प्रयास बेहद जरुरी है। इसमें गार्जियन बढ़चढ़ कर हिस्सा ले और समय समय पर विधालय में शिक्षकों के साथ संवाद करे। विद्यालय परिवार की ओर से पानी की समस्या से अवगत कराया गया।छात्र-छात्राओं ने खेलकूद सामग्री का मांग की है अजय मेटल जी ने भरोसा दिलाया है कि बहुत जल्द पानी की समस्या दूर की जाएगी और बच्चों के बीच खेल सामग्री का वितरण अपने निजी मद से करेंगे। इस मौक़े पर भूतपूर्व मुखिया श्री यदु चौधरी, वार्ड सदस्य सत्येंद्र चौधरी, वार्ड सदस्य निर्मल साव विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष उपेन्द्र चौधरी,जितेंद्र चौधरी, अनुज राम,बिनोद चौधरी, उपाध्यक्ष रेखा देवी, संयोजिका सोशीला देवी सहित सभी शिक्षक मौजुद थे।
146 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…