पुलिस अधीक्षक, गढ़वा की अध्यक्षता में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से निम्नलिखित बिंदुओं पर समीक्षा की गई एवं निर्देश दिए गए :- 1. विगत माह घटित सभी महत्वपूर्ण अपराधिक घटनाओं की समीक्षा करते हुए कांडों में आवश्यक कार्रवाई करते हुए त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया गया ।2. मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत Drunken driving, बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले, Overspeeding इत्यादि के विरुद्ध सभी थाना प्रभारी गहन अभियान चलायेंगे, ताकि सड़क दुर्घटना में कमी लायी जा सके। साथ ही विद्यालय, कॉलेज इत्यादि में सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता अभियान भी चलायेंगे। 3.अवैध खनन की शिकायत मिलने पर तत्काल क्षेत्र के अंचलाधिकारी को सूचित करते हुए Jharkhand Minerals (Prevention of Illegal Mining, Transportation and Storage) Rules 2017 के अन्तर्गत कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। अवैध खनन में संलिप्त वाहनों को राजसात हेतु प्रस्ताव अविलंब समर्पित करेंगे । 4. संगठित अपराध के आरोप में जेल में बंद अपराध कर्मियों के विरुद्ध CCA लगाने हेतु प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया। 5. थाना दिवस के अवसर पर अंचल के पदाधिकारी के साथ मिलकर भूमि विवाद से संबंधित अधिक से अधिक मामलों के निपटारे पर बल दिया गया। 6.सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुराने लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए अनुसंधान में तेजी लाएंगे एवं विशेष रूप से 05 वर्ष से अधिक लंबित कांडों का शत प्रतिशत निष्पादन वर्ष के अंत तक सुनिश्चित कराएंगे । 7. माननीय न्यायालय से निर्गत वारंट/ कुर्की, सूचनाधिकार से संबंधित मामले, चरित्र सत्यापन, पासपोर्ट सत्यापन एवं पी0जी0 पोर्टल से संबंधित लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश सभी थाना प्रभारी को दिया गया। 8. वर्ष 2022 में cctns में बेहतर प्रविष्टि करने एवम उक्त कार्य का बेहतर अनुश्रवण करने के लिए कौशल कुमार, facility manager, सुदर्शन राम, it support engineer, आरक्षी शुभंकर सिंह रंका थाना, आरक्षी राजू कुमार रवि मेराल थाना, आरक्षी सुरेश कुमार केतार थाना, आरक्षी सुरेश केरकेट्टा, गढ़वा थाना, आरक्षी सुरेंद्र विश्वकर्मा गढ़वा थाना को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। अपराध गोष्ठी के पश्चात पुलिस सभा का आयोजन किया गया, जिसमें सभी पुलिसकर्मियों की समस्याओं को सुनते हुए उसके समाधान का आश्वासन दिया गया।
117 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…