खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट
खरौंधी (गढ़वा): खरौंधी मुक्ति मोर्चा के प्रखंड सचिव मिथिलेश राम ने बुधवार को प्रखंड के कई विद्यालयों का किया भ्रमण परीक्षा दे रहे,सभी विद्यार्थियों को नहीं प्रश्न पत्र मिलने पर मिथलेश राम ने जताई नाराजगी नव प्राथमिक विद्यालय बैगई, नव प्राथमिक विद्यालय मेलवान, नव प्राथमिक विद्यालय रेखाडीह विद्यालयों का भ्रमण किया। विद्यालय में पाया कि प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका के जगह पर बच्चों को दिया जा रहा है सादा कागज जिससे झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड सचिव मिथिलेश राम ने नाराजगी व्यक्त किया। उन्होंने पाया खरौंधी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चौरिया ,नव प्राथमिक विद्यालय बैगई ,नव प्राथमिक विद्यालय मेलवान , नव प्राथमिक विद्यालय रेखाडीह में कम प्रश्न पत्र पाया गया। प्रश्न पत्र कम मिलने की वजह से बच्चों को प्रश्न पत्र एवं उत्तर पत्र के जगह पर सादा कागज दिया जा रहा था। जिसका उन्होंने घोर निंदा किया । उन्होंने बताया कि बीआरसी से बच्चों को कम प्रश्न पत्र मिलने से बच्चों को ब्लैक बोर्ड पर प्रश्न पत्र लिखा जा रहा है। जो कि सरासर गलत है । वही प्राइवेट स्कूलों को बच्चों को प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका सभी मिलता है जिससे प्राइवेट स्कूलों के बच्चे अच्छी से परिक्षा देते हैं । सरकारी विद्यालयों में अच्छी व्यवस्था नहीं होने के कारण बच्चे और अभिभावकों का विश्वास सरकारी विद्यालयों पर नहीं होने पा रहा है की मेरा बच्चे का भविष्य अच्छी नहीं होने पायेगा। यदि समय रहते सभी बच्चों को प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका नहीं मिलता है तो हम लोग उच्च पदाधिकारी को पत्र लिखने का काम करूंगा
269 total views, 1 views today
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति तथा सुशासन…
बडगड से मंटू टोप्पो की रिपोर्ट बडगड । मंगलवार को बडगड प्रखंड अंतर्गत बडगड बाजार…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। रांची वाराणसी इकोनामिक कारिडोर के तहत रमना में…
*एसडीओ ने आदिवासी बहुल बगही टोला में चौपाल लगाकर सुनीं जन समस्याएं**कैंप लगाकर समस्याएं दूर…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के मध्य विद्यालय मानदोहर के प्रधानाध्यापक शिक्षक…
ज़ाहिद फैंस क्लब में नौकरी का शानदार मौका: ऑफिस और फील्ड वर्क के लिए करें…