हुसैनाबाद से अविनाश कुमार की रिपोर्ट
हुसैनाबाद प्रखंड कार्यालय के सभागार में मनरेगा अंतर्गत वितीय वर्ष 2021-22 की योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण का प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जनसुनवाई के दौरान अंकेक्षण दल के सदस्यों ने प्रखंड क्षेत्र के जमुआ,पतरा खुर्द,कुर्मिपुर,झरगड़ा व महूदण्ड पंचायत में पशु शेड,कूप निर्माण,समतलीकरण, डोभा मेड़बंदी, मिट्टी मोरम सड़क आदि योजनाओं में अनियमितता को ज्यूरी के समक्ष रखा।पंचायत की योजनाओं में मिली अनियमितता पर ज्यूरी द्वारा त्वरित सुनवाई कर अर्थदंड का आदेश दिया।जन सुनवाई के बाद मनरेगा लोकपाल शंकर प्रसाद ने कहा कि पंचायत स्तरीय जन सुनवाई के दौरान गड़बड़ी पाई गई थी। उक्त मनरेगा योजनाओं को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई में भेजा गया था।उन्होंने कहा कि मनरेगा योजनाओं में गड़बड़ी के लिए मनरेगा कर्मी, मुखिया, रोजगार सेवक, पंचायत सेवक सहित अन्य कर्मी जिम्मेवार हैं। उन्होंने बताया कि योजनाओं में गड़बड़ी करने वाले कर्मियों पर जुर्माना लगाया गया है।साथ ही जुर्माना की राशि जल्द जमा करने का निर्देश दिया गया है।उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना में अनियमितता पर कड़ी कारवाई होगी। मौके पर प्रखंड प्रमुख राजकुमारी देवी, बीडीओ रतन कुमार,मनरेगा बीपीओ विष्णु प्रताप मिश्रा,सामाजिक अंकेक्षण दल के सदस्य आश्रिता तिर्की,मनोज कुमार, पंचायत सेवक सूर्यदेव राम,वशिष्ठ तिवारी,मुखिया अमरेंद्र ठाकुर,सुदामा यादव, आत्मेश कुमार सिंह,पूर्व मुखिया बिजय प्रसाद यादव,कनीय अभियंता धीरेंद्र कुमार,मणिकांत कुमार,नीरज गुप्ता,शिवनाथ राम ,शिवशंकर यादव,बिमलेश पासवान समेत कई मनरेगा कर्मी व स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे।
240 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…