खरौंधी। खरौंधी प्रखंड अंतर्गत कुपा पंचायत के ग्राम चौरिया के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय चौरिया में विद्यालय के पड़ोसी के घर से तिलक का बचा हुआ बासी सब्जी बच्चों को खिलाने का मामला प्रकाश में आया है। इसकी जानकारी तब हुआ जब बच्चों को तबीयत खराब होने लगी तो उनके परिजनों ने अपने बच्चों से पूछा की क्या हुआ है तब बच्चों ने अपने परिजनों को विद्यालय में बासी सब्जी खिलाए जाने की बात कही । इस पर उनके परिजनों ने इसकी सूचना पूर्व उप प्रमुख गोरखनाथ चौधरी एवं ग्रामीणों को दी ।ग्रामीणों ने अगले दिन विद्यालय पहुंचकर बासी सब्जी खिलाए जाने को लेकर काफी विरोध किया। इसकी सूचना पाकर पूर्व उप प्रमुख गोरखनाथ चौधरी विद्यालय पहुंचकर मामले की जानकारी प्राप्त की तथा इसकी सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी रविंद्र कुमार को दूरभाष के माध्यम से दी उन्होंने कहा की मामले को जांच कर करवाई किया जाएगा ।वही मीडिया द्वारा बच्चों से पूछे जाने पर बच्चों ने एक स्वर में बासी सब्जी खिलाए जाने की बात कही साथ ही आठवीं क्लास की छात्रा अंजलि कुमारी ,पूजा कुमारी ,जया कुमारी सहित अन्य ने बताया की आठवीं बोर्ड की रजिस्ट्रेशन में प्रधानाध्यापक सुभाष ठाकुर द्वारा 50-50 रुपए लिया जा रहा है। मौके पर झामुमो प्रखंड सचिव मिथलेश राम,अनुज चौधरी,विगन बैठा,अंतू चौधरी सहित विद्यालय के सभी शिक्षक एवं ग्रामीण मौजूद थे।
क्या कहते हैं ग्रामीण
ग्रामीण अंतू चौधरी ने कहा की अध्यक्ष, सचिव तथा संयोजिका के मिली भगत से पैसे बचाने के नियत से पड़ोस के घर से तिलक का बचा हुआ बासी सब्जी बच्चों को खिलाया गया जो की सरासर ग़लत है इस पर कार्रवाई होनी चाहिए।
क्या कहते हैं पूर्व उपप्रमुख
पूर्व उपप्रमुख गोरखनाथ चौधरी ने कहा की सरकार द्वारा बच्चों को मुफ्त में मध्यान भोजन के लिए राशि दिया जाता है लेकिन इस विद्यालय में प्रबंधन समिति के द्वारा पैसों को बंदरबांट करने के नियत से बच्चों के बीच बासी सब्जी को खिलाया गया जिससे बच्चों एवं शिक्षिको का तबीयत खराब हो गया है ।उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से मामले को जांच कर कार्रवाई करने की मांग किया है।
क्या कहते हैं प्रधानाध्याप
विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुभाष ठाकुर ने कहा की इसकी सूचना हमें बच्चों द्वारा विद्यालय छुट्टी के समय दिया गया है।
क्या कहते हैं प्रबंधन समिति अध्यक्ष
प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बैजू चौधरी ने कहा की सब्जी पड़ोसी के घर से ही लाया गया है।
क्या कहती है संयोजिका।
संयोजिका कलावती देवी ने कहीं की सब्जी मेरे द्वारा ही बगल के पड़ोस के घर तिलक था उसके घर से लायी थी।
471 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…