अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट
रमना। थाना क्षेत्र के परसवान स्थित सुनरी पहाड़ी के समीप एक कुआं से हाथ-पैर रस्सी से बंधा युवक शव शनिवार के देर रात्री रमना थाना पुलिस बरामद की है।मृतक युवक की पहचान बहीयार खूर्द निवासी 40 वर्षीय एजाजत अली के रुप में की गई है।शव की पहचान होने के बाद रमना थाना पुलिस शव के पोस्टमार्टम के लिए रविवार को गढ़वा स्थित सदर अस्पताल भेज दिया है।घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि एजाजत अली शुक्रवार की रात घर से दो किलोमीटर दूरी पर मिलाद कार्यकर्म में शामिल होने गया था।रात्री में मिलाद संपन्न होने के बाद घर वापस होने के कर्म में गायब हो गया।मृतक एजाजत की पत्नी सलमा बीबी और स्वजनों के द्वारा खोजबीन किया गया था।पुलिस को भी सूचना दी गई।सुचना के आलोक में शनिवार के देर रात्री एजाजत का शव कुए से बरामद किया गया।मृतक एजाजत की पत्नी सलमा बीबी ने भूमि विवाद को लेकर हत्या की आशंका जाहिर करते हुए मृतक के गोतिया गुलाम मुस्तफा ,इम्तेयाज अंसारी,सुहैल अंसारी,एहसान अली,गुलाम अली तथा परवेज अंसारी पर मामला दर्ज कराया कराया।सलमा बीबी ने बताया कि गोतिया के साथ भूमि बटवारा का विवाद चल रहा है।इसके पहले भी इन लोगो के द्वारा मारपीट किया गया था।जान से मारने की धमकी भी दी गई थी।इधर मामला को दर्ज करते हुए थाना प्रभारी अनिमेश शांतिकारी ने अनुसंधान आरंभ कर दिया है तथा आरोपियो की गरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
34 total views, 1 views today
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…
कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी की एक और अनूठी पहल सामूहिक विवाह 19 फरवरी को,पंजीकरण…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल : संगबरिया पंचायत भवन में RBI के निर्देशानुसार संस्था अग्रगति…
विकास कुमार मेराल । भारतीय जनता पार्टी सदस्यता अभियान को लेकर दक्षिणी मंडल के अध्यक्ष…