डी.ए.वी प्रबंध कर्तृ समिति नई दिल्ली के प्रधान, आर्य रत्न, पद्मश्री पूनम सूरी एवं आर्यवीर डॉ. जे.पी .शूर डायरेक्टर पी. एस.1 के आशीष एवं कुशल मार्गदर्शन में एम. के. डी. ए.वी. पब्लिक स्कूल मेदनीनगर चतुर्दिक फल फूल रहा है।
इंस्टिट्यूट ऑफ मार्शल आर्ट एवं बिहार से कोकाई कराटे इंटरनेशनल ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित थर्ड रिपब्लिक ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप 2023, 28 एवं 29 जनवरी 2023 को पटना में आयोजित थी। विद्यालय के छात्र विष्णु हसन चतुर्थ अ ने 35 किलोग्राम एवं 10 वर्ष की आयु वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक प्राप्त किया एवं कार्तिकेय डी.एस. एस.बी .एल. पंचम द के छात्र ने 45 किलोग्राम एवं 11 वर्ष आयु वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक प्राप्त किया।
8 फरवरी 2023 को विद्यालय की प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में विद्यालय के छात्रों को सम्मानित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य डॉ. जी.एन.खान ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय के छात्र विभिन्न क्षेत्रों में उत्तम प्रदर्शन कर विद्यालय का परचम लहरा रहे हैं। उन्होंने अन्य बच्चों से भी आगे बढ़कर विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने तथा अपना,अपने माता-पिता,विद्यालय का सम्मान बढ़ाने की अपील की।
275 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…