आज़ादी की अमृत महोत्सव 2.0 कार्यक्रम अंतर्गत बुधवार को टाउन हॉल में वित्तीय साक्षरता एवं डिजिटल ट्रांजैक्शन अभियान का उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया.मौके पर उप नगर आयुक्त परितोष प्रियदर्शी,एलडीएम अनुकरण तिर्की, स्टेट बैंक के रीजनल मैनेजर,झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के रीजनल मैनेजर, जेएसएलपीएस के डीपीएम समेत बड़ी संख्या में स्वयं सहायता समूह की दीदियां उपस्थित रहीं.इस दौरान अभियान के विषय पर जेएसएलपीएस के डीपीएम ने बताया कि 2 जनवरी 2023 से 15 अगस्त 2023 तक यह अभियान चलाया जायेगा.उन्होंने बताया कि 8 माह तक चलने वाले डिजिटल अमृत अभियान में, वित्तीय समावेशन में मिलने वाली सहायता के साथ बरती जाने वाली सावधानी पर भी विशेष ध्यान देना जरूरी है.उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य डिजिटल लेनदेन में सभी को पारदर्शिता के साथ सहायता प्रदान करना एवं इससे सभी दीदियों को जागरूक करना है.
*यह अभियान से सखी मंडल की दीदियों को भविष्य में भी होगा फायदा:उपायुक्त*
इस अवसर पर सखी मंडल की दीदियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री दोड्डे ने कहा कि डिजिटल साक्षरता का मतलब क्या होता है इसी से आप सबों को अवगत कराने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है.यह अभियान से आप सब दीदियों को बैंक जाने से छुटकारा मिल जायेगा.उपायुक्त ने कहा कि इस तरह के अभियान से सखी मंडल की दीदियों को भविष्य में भी फायदा होगा.कार्यक्रम में जोहर परियोजना अंतर्गत गठित उत्तरी कोयल फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड को तीस लाख रुपये का क्रेडिट लिंकेज आईडीबी बैंक के द्वारा किया गया.इसके अलावे उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर कई सखी मंडल की दीदियों को सम्मानित भी किया गया.कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन जिला प्रबंधक(वित्त)इमरान अहमद द्वारा किया गया।
91 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…