रंका- अनुमंडल मुख्यालय के प्रखंड कार्यालय प्रवेश द्वार पर सब्जी व्यापारी का 60 हजार नगद रुपए सड़क पर गिरा हुआ पैसा स्वयं सेवक सह समाज सेवी अमरेंद्र कुमार को मिला। पैसा सड़क पर गिरा देखकर अमरेंद्र कुमार ने पैसे को अपने हाथ में लेकर खड़े थे। तभी उक्त व्यापारी जो गढ़वा की ओर आगे बढ़ गया था पीछे बेतहाशा दौड़ते हुए आया और आकर पैसे गिरे होने की सूचना अमरेंद्र कुमार को दिया। अमरेंद्र कुमार ने तत्काल गिरे हुए पैसे के हिसाब मांगे इस पर व्यापारी ने सही सही ढंग से अमरेंद्र कुमार को पैसे की जानकारी दिया। अमरेंद्र कुमार ने ईमानदारी का परिचय देते हुए सभी पैसे उक्त व्यापारी को दे दिए। व्यापारी खुश होकर गदगद हो गया और अमरेंद्र कुमार स्वयंसेवक सह समाज सेवी को दो हजार रुपए इनाम देने लगा इस पर अमरेंद्र कुमार ने कहा कि पैसे आपके थे ।मैंने पाए थे यह पैसे आपके ही हैं ।मुझे आपके पैसे से कोई लालच नहीं है ।आप अपना पैसा रखिए और आप जो इनाम मुझे दे रहे थे यह पैसा भी आप रखिए ।आप की दया से हमारे पास पैसों की लालच नहीं है। मैं लोगों के बीच में सेवा भावना से कार्य करता हूं । सेवा ही समझिए कि आपके पैसा गिरा हुआ था मैंने उठा लिया और मैंने आपको फिर पैसा दे दिया। अमरेंद्र कुमार के द्वारा इमानदारी की मिसाल पेश करने की चर्चा जोरों पर है और उन्होंने अपना नाम के साथ-साथ पूरे रंका अनुमंडल का नाम रोशन किया है।
440 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…