खरौंधी(प्रखंड):- आजसू नेता सह पूर्व उपप्रमुख गोरखनाथ चौधरी ने उपायुक्त रमेश घोलप को आवेदन देकर चौरिया के विकास भारती महिला स्वयं सहायता समूह पर राशन वितरण में अनियमितता बरतने की आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग किया है। आजसू नेता ने आवेदन में उल्लेख किया है कि प्रखंड अंतर्गत चौरिया गांव के पीडीएस दुकानदार विकास भारती महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा माह सितंबर 2022 का राशन गबन कर लिया गया है।
लाभुकों के शिकायत के आलोक में 14 नवंबर को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गणेश महतो के द्वारा दुकान की जांच की गई थी। जिसमें लाभुकों का लगाया गया आरोप सत्य पाया था। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गणेश महतो ने 18 नवंबर के जांच प्रतिवेदन में भी अनियमितता की पुष्टि की थी। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के जांच प्रतिवेदन के आलोक में दुकान निलंबित करते हुये गांव के बगल के डीलर सरस्वती वाहिनी महिला स्वयं सहायता समूह के डीलर को टैग करते हुए राशन वितरण करने का आदेश दिया गया।
परंतु अभी तक आरोपी दुकानदार सह अध्यक्ष मुनी देवी पर राशन गबन करने से संबंधित अपराधिक प्राथमिक दर्ज नहीं की गई। उक्त दुकानदार मुनी देवी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए राशन की वसूली करने की कार्रवाई की जाये। ताकि भविष्य में राशन गबन करने का हिम्मत दोबारा प्रखंड के कोई डीलर नहीं कर सके।
208 total views, 2 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…