13 फरवरी 2023 को डी.ए.वी प्रबंध कर्तृ समिति नई दिल्ली के प्रधान, आर्य रत्न, पद्मश्री डॉ पूनम सूरी एवं आर्यवीर डॉ जे.पी. शूर के आशीष की छत्रछाया एवं कुशल मार्गदर्शन में संचालित एम. के. डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल मेदिनीनगर में सी.बी.एस.ई द्वारा आयोजित एक दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण सह अधि गोष्ठी संपन्न हुई। कार्यक्रम का प्रारंभ वेद मंत्रोचार के साथ दीप प्रज्वलन एवं अतिथियों को तिलक लगाकर किया गया। यह अधिगोष्ठी एन. एस.ई. द्वारा आयोजित थी, जिसका विषय था “फाइनेंशियल लिटरेसी एंड रिटायरमेंट प्लान”। इसमें रिसोर्स पर्सन के रूप में देवाशीष बनर्जी उपस्थित थे, जिन्होंने अपनी धाराप्रवाह प्रस्तुति से विषय की गंभीरता को प्रशिक्षुओं के समक्ष सहज भाव में प्रकट किया। श्री बनर्जी ने धन की उपयोगिता , जागृति कार्यक्रम में अनेक गंभीर पक्षों को रखते हुए निवेश के अवसरों, इक्विटी, म्यूचुअल फंड, नेशनल पेंशन स्कीम, अटल पेंशन की बारीकियों को प्रशिक्षुओ के समक्ष विस्तृत रूप में रखा, जिसे सब ने आत्मसात किया। उन्होंने आज की ज्वलंत समस्या मनी फ्रॉड की चर्चा, तरीकों एवं सावधानियों के चर्चा करते हुए जामताड़ा एवं इस पर बनी फिल्म की चर्चा की। उन्होंने प्रशिक्षुओं के संशयो का निवारण कर उन्हें संतुष्ट भी किया।
यह अधि
गोष्ठी एम. के. डी.ए.वी के प्राचार्य डॉक्टर जी.एन.खान के निर्देशन में आयोजित थी। उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि परिश्रम एवं इमानदारी से उपार्जित धन का सही निवेश अत्यावश्यक है। इसमें इस तरह के आयोजन बहुत ही लाभप्रद सिद्ध होंगे। इस आयोजन में नगर के प्रमुख विद्यालयों ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल,हेरीटेज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, एलिट पब्लिक स्कूल, विमला पांडे ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल एवं एम. के.डी.ए.वी पब्लिक स्कूल के 175 शिक्षकों ने प्रशिक्षु रूप में भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका मीनाक्षी करण एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ शिक्षक श्री अजय उपाध्याय ने किया। कार्यक्रम का समापन शांति पाठ के साथ हुआ।
237 total views, 1 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…